होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

UJJAIN NEWS: मन्नत पूरी होने पर पिता ने पुत्र को पैसों से तोला, 10 लाख से अधिक राशि मंदिर में की दान, VIDEO वायरल

UJJAIN NEWS: मन्नत पूरी होने पर पिता ने पुत्र को पैसों से तोला, 10 लाख से अधिक राशि मंदिर में की दान, VIDEO वायरल

उज्जैन : अक्सर अपने लोगों को भगवान से मन्नत मांगते देखा होगा। जिसके पूरा होने पर श्रद्धलु या तो किसी तरह का दान करते है या फिर भेट कर आभार व्यक्त करते है। ऐसा ही कुछ हुआ उज्जैन के बड़नगर के रहने वाले पिता पुत्र के साथ। जहां बेटे की मन्नत पूरी होने पर पिता ने उसे पैसों से तोल दिया और राशि को मंदिर निर्माण के लिए दान कर दिया। यह राशि 10 लाख से अधिक बताई जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

बेटे के वजन के बराबर पैसे मंदिर में किए दान 

यह वीडियो उज्जैन के बड़नगर की है। जहां पिता चतुर्भुज जाट को की पेशे से किसान हैं। उन्होंने चार साल पहले 30 साल के बेटे वीरेंद्र जाट के लिए श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मन्नत मांगी थी। तय किया था कि मन्नत पूरी होती है, तो बेटे के वजन के बराबर पैसे मंदिर में दान करेंगे। चतुर्भुज ने मन्नत के बारे में तो नहीं बताया, यह जरूर कहा कि मन्नत पूरी हो गई है। पिता चतुर्भुज जाट के बेटे वीरेंद्र जाट के वजन के बराबर राशि मंदिर में दान की। जो की करीब 10 लाख 7 हजार बताए जा रहे है। 


संबंधित समाचार