नरसिंहपुर : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से सड़क हादसे का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने सड़क पार करते हुए पिता-पुत्र को बेरहमी से कुचाल दिया। जिसकी वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई। इधर, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर। यह पूरी घटना नरसिंहपुर में गोटेगांव रोड पर सूरवारी गांव के पास की है।
हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार पिता पुत्र मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने पिता पुत्र को बेरहमी से कुचल दिया। जिसकी वजह से दोनों की मौके पर मौत हो गई। इधर, घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
सूरवारी गांव के रहने वाले थे मृतक
पुलिस ने मृतकों की पहचान दशरथ चढ़ार और गणेश चढ़ार बताए जा रहे है जो सूरवारी गांव के रहने वाले थे। मृतकों का आपस में बाप-बेटे का रिश्ता था। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।