भोपाल : मध्यप्रदेश के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बड़ी संख्या में प्रदेश के किसान वल्लभ भवन को घेरने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे है। तो वही पुलिसकर्मियो ने भी वल्लभ भवन के बाहर बेरिकेडिंग कर किसानों को रोकने का इंतजाम कर दिया है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। ताकि किसी तरह की जनहानि न हो। तो वही दूसरी तरफ किसानों ने प्रदर्शन को लेकर चेतवानी दी है। जिसमे उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वही धरना देंगे।
किसानों ने निकाली अन्नदाता अधिकार रैली
बता दें कि अपनी मांगों को लेकर भोपाल में किसानों ने अन्नदाता अधिकार रैली का आयोजन किया है। जिसमे प्रदेश के लगभग 2 हज़ार से भी अधिक किसान रैली में शामिल होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बता दें कि बुधवार को लिंक रोड नंबर-1 पर किसानों ने पहले धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद अन्नदाता अधिकार रैली निकालकर वल्लभ भवन का घेराव करने के लिए निकले। प्रदेश के किसान राजस्व, खाद, बिजली, पानी, मंडी, एमएसपी, सिंचाई, पशुपालन आदि की समस्याओं से परेशान हैं। जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में हो रही रैली
भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गया है। किसान नेताओं का कहना है कि दोपहर 3 बजे के बाद किसान वल्लभ भवन का घेराव करेंगे। जिसको लेकर पुलिस ने पहले ही बेरिकेडिंग कर रखी है। संघ के मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान ने कहा, प्रदेश में किसान राजस्व विभाग के फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन, नक्शा सुधार जैसे कार्यों में की जा रही लूट से परेशान हो गया है।
ये हैं किसानों की प्रमुख मांगे
1. फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन, ऑनलाइन रिकॉर्ड व नक्शा सुधारा जाए.
2. हॉर्स पावर क्षमता वृद्धि वापिस ली जाये, जले ट्रांसफार्मर व लाइनें समय सीमा में बदली जाए.
3. डीएपी, यूरिया खाद सहकारिता के माध्यम से नगद वितरण समय पर किया जाए.
4. सभी मंडियों में फ्लेट कांटो से तुलाई अनिवार्य की जाए। मंडी परिसर में ही भुगतान हो.
5. नकली दूध बनाने वालो पर सख्त कार्रवाई हो, गौ अभयारण्य खोले जाएं.
6. प्रस्तावित व स्वीकृत नहरों के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं.
7. सभी फसलों को एमएसपी से नीचे नहीं खरीदा जाए.
8. किसानों के झूठे प्रकरण वापिस हों.
9. पूसा बासमती धान को जीआई टैग दिलाया जाए.
10. धान 3100 रुपए व गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाए.