कुश अग्रवाल// बलौदाबाजार: जिले के 166 सेवा सहकारी समितियों के धान खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी जारी है। किसानों से इस बार बार भी 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से लगभग 9 लाख 62 हजार 910 मैट्रिक टन धान की खरीदी होगी। अधिकतर खरीदी केंद्रों में पुराने बारदाने की कमी हो रही है।
बाजार से बारदाना खरीद कर मंगवाया जा रहा:
कई जगह सोमवार को जो किसान धान लेकर मंडियों में पहुंचे है, उन किसानों से 50 प्रतिशत बारदाना मंगाया जा रहा है। केंद्रों में बारदाना की कमी देखी जा रही है। इसको लेकर हमारे बलौदा बाजार संवाददाता ने जिले के आधा दर्जन से अधिक समितियां में जाकर देखा वहां प्रभारी द्वारा बताया गया कि पुराने बारदाना की कमी के चलते हम किसानों से 50% बारदाना लाने को कह रहे हैं तभी खरीदी हो पाएगी।
मुख्य वजह मिलर की हड़ताल:
इसकी समस्या की मुख्य वजह यह है कि मिलर की हड़ताल के चलते कस्टम मिलिंग में जो धान गया है, वहां से बारदाना वापस सोसाइटी में अभी तक नहीं पहुंचा है। वहीं धान खरीदने के लिए 50-50 का रेश्यो रखा गया है मतलब 50% नए बारदाने में खरीदी होगी और 50% पुराने में होगी।
बाजार में बारदाने की कालाबाजारी शुरू:
इस हफ्ते सोमवार से जिन-जिन किसानों का टोकन काटा है वह किसान आनन फानन में बाजार से 30 से 35 रु की दर से बारदाना खरीद रहे हैं, इसका असर उनके आर्थिक स्थिति पर भी पड़ रहा है किसानों का कहना है कि अभी धान खरीदी की शुरुआत से ही सरकार के पास बारदाना की किल्लत हो गई है। अभी पूरे 2 माह तक धान खरीदी चलेगी अगर ऐसा ही रहा तो बाजार में बारदाना की किल्लत हो गई एवं कालाबाजारी भी शुरू हो गई है ₹20 का पुराना बारदाना 30 से ₹35 में बिकना शुरू हो गया है।