होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

प्रख्यात फिल्ममेकर और पत्रकार प्रीतीश नंदी का हुआ निधन, अनुपम खेर,अनिल कपूर सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्विट जताया शोक

प्रख्यात फिल्ममेकर और पत्रकार प्रीतीश नंदी का हुआ निधन, अनुपम खेर,अनिल कपूर सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्विट जताया शोक

Pritish Nandy : दिग्गज पत्रकार और लेखक, कवि व प्रख्यात फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है। मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के चलते बुधवार को 73 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रीतीश के निधन की खबर उनके बेटे कुशान नंदी ने दी है। बतादें कि फिल्म इंडस्ट्री में प्रीतीश नंदी का एक अहम योगदान माना जाता है। नंदी ने पत्रकार जगत से ताल्लुक रखने के बावजूद भी अपना सिक्का फिल्मी जगत में जमाया है। उन्होंने 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', कांटे' जैसी कई मशहूर फिल्मों को डारेक्ट किया है।

करीना कपूर ने दी श्रद्धांजलि :

इसमें से चमेली' फिल्में में करीना कपूर ने इसमें लीड रोल निभाया है। फिल्ममेकर के निधन पर करीना कपूर ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही अपने इंस्टाग्राम अभिनेत्री ने स्टोरी पर फिल्म चमेली के सेट की थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें प्रीतीश नंदी के साथ वह कुछ बातचीत करते नजर आ रहीं हैं। साल 2003 में आई फिल्म चमेली के प्रोड्यूसर प्रीतीश थे। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लाप हो गई थी लेकिन इसके बावजूद फिल्म में करीना कपूर की किरदार और उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें खूब तारीफें मिलती हैं।




 एक्टर ने किया शोक व्यक्त :

 दिवंगत फिल्ममेकर की तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर अनुपम खेर ने एक्स पर लिखा कि 'मेरे सबसे करीबी और प्रिय दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन की बारे में जानकर बहुत स्तब्ध दुखी हूं'! वह, लेखक, फिल्म निर्माता अद्वितीय और एक बहादुर पत्रकार होने के साथअद्भुत कवि थे! मेरे शुरुआती दिनों में मुंबई में वह मोटिवेशन और मेरी मदद करने का एक बड़ा स्रोत थे।वह सबसे निडर लोगों में से एक थे।उनसे मैंने बहुत सारी चीजें सीखीं है,वह यारों की सच्ची परिभाषा थे, और सबसे निडर लोगों में से एक थे। हमारे साथ बिताए पलों और मैं तुम्हें और को याद करूंगा दोस्त, 'रेस्ट इन पीस।"
 



Shocked and heartbroken by the loss of my dear friend Pritish Nandy. A fearless editor, a brave soul, and a man of his word, he embodied integrity like no other. pic.twitter.com/kMX9nnRjfD


संबंधित समाचार