ग्वालियर : अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर हाल ही में सब्जी की ख़रीदारी के लिए साइकिल पर सवार होकर मंडी पहुंचे और घर के लिए हरी सब्जियां खरीदी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही मंत्री जी ने लोगों को प्रदूषण मुक्त समाज का संदेश भी दिया।
प्रदूषण मुक्त समाज का दिया संदेश
बता दें कि मंत्री तोमर आज सुबह अपने निजी निवास, न्यू कॉलोनी नंबर-2 से साइकिल से निकले, क्योंकि आजकल वे प्रदूषण मुक्त ग्वालियर के लिए अभियान चला रहे हैं. वे अपने घर से निकलकर ग्वालियर के हजीरा इंटक मैदान सब्जी मंडी में पहुंचे, वहां उन्होंने भ्रमण करते हुए घर के लिए सब्जी भी खरीदी. लोगों को खुद साइकिल से चलकर प्रदूषण मुक्त समाज का संदेश भी दिया।
लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर साइकिल पर घूमते मंत्री जी
इसके साथ ही मंत्री जी ने प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों को दौरा साइकल से किया और विकास कार्यों का जायजा भी लिया। लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर साइकिल पर मंत्री जी के घूमने का वीडियो वायरल होने के बाद लोग मंत्री जी की जमकर तारीफ कर रहे है।