कांकेर। प्रदेश के कांकेर जिले में हो रही मुठभेड़ आज खत्म हो गई है. इस वहीं मुठभेड़ के दौरान पुलिस की टीम ने मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की है. बतादें कि इन नक्सलियों पर लगभग 8- 8 लाख का इनाम घोषित किया गया था. इस मुठभेड़ के दौरान 40 लाख के ईनामी नक्सलियों को पुलिस जवानों ने ढेर किया है.
ढेर हुए नक्सली:
मुठभेड़ में कंपनी नंबर 10 के और डीवीसीएम कमांडर वनोचा कराम नक्सली ढेर हुए है। इस पूरे मामले का खुलासा आज पुलिस के द्वारा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक 15 नवम्बर की रात से लगातार 3 दिनों तक यानी शनिवार से जारी था. इस बीच पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी जो आज ख़त्म हो गई है.
वापस लौटेगी जवानों की टीम:
जंगल और पहाड़ों की में आड़ नक्सली रात के अंधेरे का फायदा उठाटे हुए यहां से भाग गए हैं. वहीं इस दौरान लगातार हो रहे मुठभेड़ से जवानों की थकान को देखते हुए उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया है. ऐसे में देर शाम तक इलाके की सर्चिंग के बाद ये जवानों की टीम वापस लौटेगी.