रिपोर्टर - इमरान खान // नारायणपुर। नक्सल विरोधी सर्च अभियान में निकले डीआरजी नारायणपुर, डीआरजी कोंडागांव तथा बीएसएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। जहां सर्चिंग के दौरान आज दोपहर 1 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर जंगल में मुठभेड़ जारी है। अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से दोपहर से गोली बारी चल रही है। इस अभियान में डीआरजी नारायणपुर,कोंडागांव तथा बीएसएफ की संयुक्त पार्टी शामिल हैं। इसकी पुष्टि नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने की है।