होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियां तेज, 16 जनवरी के बाद लग सकती है आचार संहिता... 

निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियां तेज, 16 जनवरी के बाद लग सकती है आचार संहिता... 

रायपुर : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियां तेज हो गई है। मतदाता सूची के लिए 30 दावेदार आपत्तियों का निराकरण 9 तक होना है। और15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। ऐसे में 16 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है। वहीं फरवरी के महीने में निकाय चुनाव आयोजित की जाने की संभाव संभावनाएं जताई जा रही है।  

पंचायत सदस्यों का आरक्षण :

नगरीय निकाय के कार्यकाल पूरा हो गया है। जिसके बाद  प्रशासक को नगर निगम में नियुक्त कर दिए गए हैं। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी। इस कड़ी में पहले जनपद सदस्य, सरपंच और जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही वार्ड पंच के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगी। 

इन कार्यों पर लगेगी पाबंदी :

जिसके मुताबिक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी होगा। ऐसे में 16 जनवरी के बाद प्रदेश में कभी भी आदर्श आचार संहिता लागू कि जा सकती है। बतादें कि आचार संहिता लगने के बाद स्थानांतरण, भूमिपूजन और  लोकार्पण जैसे कार्यों पर पाबंदी लगा दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद माना जा रहा है कि राज्य में कभी भी इस माह में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लग सकती है। 

 

 


संबंधित समाचार