होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बिना व्यवस्था शिक्षा: राजधानी के सरकारी स्कूल का हाल बेहाल, बालिका शौचालय में दरवाजा भी नहीं...

बिना व्यवस्था शिक्षा: राजधानी के सरकारी स्कूल का हाल बेहाल, बालिका शौचालय में दरवाजा भी नहीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूल में बालिका शौचालय में दरवाजा नहीं लगाया गया। यही हाल ब्वॉय शौचालय का भी है।

मिली जानकारी के अनुसार, कांदुल की शासकीय मिडिल स्कूल में बालिका शौचालय में दरवाजा तक नहीं है। चंद दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ के तमाम शासकीय स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। लेकिन इस स्कूल में जब स्कूल के बच्चे पहुंचे तो वहां शौचालय में लगा दरवाजा गायब मिला। मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि स्कूल में दिखाने को दो पानी की टंकी भी है। लेकिन उसमें पानी तक नहीं आता। 

इसके अलावा टंकी भी इतनी गंदी है कि यहां का पानी पीने के बाद स्कूली बच्चे बीमार होने लगे है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के पक्ष लेने के लिए बीईओ और एबीईओ से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संर्पक नहीं हो सका। बीईओ का फोन बंद मिला। 



संबंधित समाचार