होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : प्रदेश की बेटियों का स्कूल जाना होगा आसान, शिक्षा मंत्री इस दिन करेंगे निशुल्क साइकिल वितरण

MP NEWS : प्रदेश की बेटियों का स्कूल जाना होगा आसान, शिक्षा मंत्री इस दिन करेंगे निशुल्क साइकिल वितरण

भोपाल : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के चलते प्रदेश की बीजेपी सरकार ने बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के जल्द ही निशुल्क साइकिल का वितरण करने जा रही है। ताकि बेटियां साइकिल पर सवार होकर आसानी से स्कूल पहुंच सके और अपने जीवन को सवार सके। 

छात्रों को पांच से दस किमी की दूरी पैदल करनी पड़ती है तय 

बता दें कि प्रदेश में सरकारी स्कूल दूर होने के चलते विद्यार्थियों को प्रतिदिन पांच से दस किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। जिसकी वजह से छात्राएं बुरी तरह थक जाती है। जिसको देखते हुए सरकार ने बेटियों के हित में यह फैसला लिया है। वही इस बात की जानकारी देते हुए खुद शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने  कहा कि जुलाई माह में बेटियों को साइकिल वितरित की जाएंगी, ताकि वे आसानी से स्कूल पहुँच सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल और आत्मनिर्भर बनने के अवसर मिलेंगे। मंत्री उदय प्रताप सिंह ने यह बयान स्कूल चले हम कार्यक्रम के दौरान दिया। 

साइकिल वितरण करने के पीछे का उदेश्य 

बता दें कि साइकिल वितरण करने का उद्देश्य लड़कियों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना और ड्रॉपआउट दर को कम करना है, क्योंकि अधिकांश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांवों से दूर स्थित हैं। साथ ही, कक्षा 8 की कट-ऑफ तिथि के साथ जब छात्रों को अपनी पहली उत्तीर्ण परीक्षा देनी होती है, तो कई अंक न मिलने पर पढ़ाई छोड़ देते हैं।


संबंधित समाचार