होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS : AIIMS के बाद राजधानी के इस अस्पताल में शुरू हुई ECO और TMT की जांच, कीमत तय, देखें डिटेल

BHOPAL NEWS : AIIMS के बाद राजधानी के इस अस्पताल में शुरू हुई ECO और TMT की जांच, कीमत तय, देखें डिटेल

भोपाल : मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रशासन द्वारा तरह तरह के कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश में दिल की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए जेपी अस्पताल में दोबारा ईको और टीएमटी जांच शुरू की गई है। ताकि वक्त रहते मरीजों को इलाज मिल सके। बता दें कि जेपी अस्पताल में करीब 10 साल पहले तक इन दोनों टेस्ट की सुविधा थी। लेकिन 2015 में ईको मशीन खराब होने के बाद टीएमटी जांच भी बंद हो गई थी।  बिना ईको के टीएमटी नहीं किया जा सकता। ऐसे में टीएमटी मशीन का उपयोग नहीं होने के चलते कुछ सालों में मशीन कंडम हो गई थी। 

अस्पताल प्रबंधन ने जांच के रेट किए तय

बता दें कि ईको और टीएमटी की जांच सामान्य लोग 500 रुपए में करा सकेंगे। वही बीपीएल कार्ड धारकों की सुविधा निशुल्क रहेगी। मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन द्वारा दोनों जांच के रेट तय कर दिए गए हैं। जिसके तहत एक जांच के लिए मरीजों को पांच सौ रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं दोनों जांच के लिए एक हजार रुपए लगेंगे। राहत की बात यह है कि बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड धारकों के लिए यह जांच मुफ्त रहेंगी।

हमीदिया और एम्स में है इतनी है जांच की कीमत 

यह सुविधा फ़िलहाल हमीदिया अस्पताल, एम्स भोपाल और बीएमएचआरसी में उपलब्ध है। इन अस्पतालों में भी बीपीएल कार्ड धारकों को यह सुविधा मुफ्त दी जाती है। अन्य मरीजों के लिए सभी अस्पतालों के रेट अलग-अलग हैं। बीएमएचआरसी में ईको के लिए 1200 और टीएमटी के लिए 440 रुपए का शुल्क देना पड़ता है। वहीं हमीदिया अस्पताल में ईको 500 और टीएमटी सिर्फ 300 रुपए में की जा रही है। 

टीएमटी और ईको जांच का महत्व

टीएमटी मशीन: इस मशीन में मूविंग बेल्ट होती है, जिस पर मरीज को चलाया जाता है। यह एक कार्डियक स्ट्रेस टेस्ट है, जिससे हार्ट ब्लॉकेज और सांस फूलने जैसी समस्याओं का पता लगाया जाता है। टेस्ट से दिल की नसों में रुकावट और खून की आपूर्ति की स्थिति का आकलन किया जाता है।

ईको जांच: हार्ट की संरचना और कार्यप्रणाली का विश्लेषण करने के लिए ईकोकार्डियोग्राफी की जाती है, जिससे हार्ट फंक्शन का सही आकलन होता है।करीब 8 साल बाद जेपी अस्पताल में ये सुविधाएं फिर से शुरू की गई हैं, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।


संबंधित समाचार