दबे पांव ऐसे आई मौत कोई नहीं बचा सका: घर के बाहर बैठे लोगों की ले गई जान

दबे पांव ऐसे आई मौत कोई नहीं बचा सका: घर के बाहर बैठे लोगों की ले गई जान

दुर्ग।  जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के बेलोदी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 साल की मासूम बच्ची और उसकी नानी की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक परिवार घर के बाहर खाना खाने के बाद ठंडी हवा में बैठा हुआ था।

बताया जा रहा है कि नगपुरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रैक्टर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर को सड़क से नीचे उतारते हुए वहां बैठे लोगों को कुचल दिया। हादसे के वक्त चालक नशे में धुत्त था। ट्रैक्टर में चालक के अलावा दो अन्य युवक भी सवार थे।

मासूम संतोषी की मौके पर ही मौत, नानी ने रास्ते में तोड़ा दम:

हादसे में 8 वर्षीया संतोषी निषाद, जो अपने मामा के घर आई हुई थी, गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संतोषी का भेजा बाहर आ गया। बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, उसकी 55 वर्षीय नानी सरस्वती देशमुख को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर निकले, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घायलों में पड़ोस की दो महिलाएं, एक बच्ची और परिवार की ही एक महिला शामिल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर, जबकि दो अन्य की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिना नंबर का ट्रैक्टर, चालक की पिटाई, दो आरोपी फरार:

जिस ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई वह बिना नंबर प्लेट का था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की, जबकि ट्रैक्टर में सवार अन्य दो लोग मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


संबंधित समाचार