E रिक्शा को तेज रफ्तार अल्टो कार ने मारी ठोकर, चपेट में आई पैदल सड़क पार कर रही महिला, हुई मौत 

E रिक्शा को तेज रफ्तार अल्टो कार ने मारी ठोकर, चपेट में आई पैदल सड़क पार कर रही महिला, हुई मौत 

राजधानी रायपुर के भगत सिंह चौक पर बड़ा हादसा हो गया, जहां सिग्नल जम्प कर जा रहे E रिक्शा को तेज रफ्तार अल्टो कार ने जोरदार ठोकर मार दी.इस घटना में ई रिक्शा पलट गया और पैदल सड़क पार कर रही महिला उसकी चपेट में आ गई.
 
और महिला E रिक्शा के नीचे दब गई.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, और इलाज के दौरान दम तोड़ दी. इस पूरे घटना का CCTV फुटेज आया सामने है. इस मामले में पुलिस ने कार चालक और  ई रिक्शा चालक दोनों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है.

 


संबंधित समाचार