होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

PANNA NEWS: पन्ना की धरती ने फिर चमकाई किसान की किस्मत, सब्जी की जगह निकले लाखों के हीरे, परिवार में ख़ुशी की लहर

PANNA NEWS: पन्ना की धरती ने फिर चमकाई किसान की किस्मत, सब्जी की जगह निकले लाखों के हीरे, परिवार में ख़ुशी की लहर

पन्ना : इंसान की किसमत कब चमक जाए यह कोई कह नहीं सकता। ऐसा ही कुछ पन्ना के किसान के साथ हुआ, जहां जमीन से खोदाई के दौरान सब्जी की जगह 2 चमचमाते हीरे मिले। जिसकी कीमत लाखों में है। यह हीरा रमखिरिया के किसान रामनरेश दुबे और उनके 4 साथियों को मिला। जिसे फ़िलहाल हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है। 

खोदाई में पहली बार मिला हीरा 

बता दें कि यह हीरा रमखिरिया के किसान रामनरेश दुबे, ओमप्रकाश पांडे, महेंद्र तिवारी, भागवत दीन मिश्रा और अनिल मिश्रा को मिला है। जिन्होंने साल 2024 की शुरुआत में साथ मिल कर खदान को ख़रीदा था और खोदाई में पहली बार उन्हें हीरा मिला है। हीरे के नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में इन पैसों को खर्च करेंगे।

 हीरों की आगामी नीलामी में रखा जाएगा

मिली जानकारी के अनुसार बड़ा हीरा 8.30 कैरेट का और छोटा हीरा 94 सेंट का बताया जा रहा है, बड़े हीरे की कीमत लगभग 25 लाख से अधिक आंकी जा रही है वहीं छोटे हीरे की कीमत भी लगभग 50 हजार के आसपास आंकी गई है। जिन्हे आगामी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा।
 

 


संबंधित समाचार