होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ठेकेदार के सुस्त रवैया के चलते सालभर में भी नहीं बन पाया पोंडी से बिलासपुर मार्ग, विधायक बोहरा ने जताई नाराजगी

ठेकेदार के सुस्त रवैया के चलते सालभर में भी नहीं बन पाया पोंडी से बिलासपुर मार्ग, विधायक बोहरा ने जताई नाराजगी

लोकेशन - कवर्धा
रिपोर्टर - संजय यादव 

कवर्धा - पोंडी से बिलासपुर जिलेवासियों के बहुप्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन सरकार ने लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे 130 (A) पोंडी से बिलासपुर निर्माण को स्वीकृति दिया था लेकिन ठेकेदार के सुस्त रवैया के चलते कछुए की गति से निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क में बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। 

भावना बोहरा, विधायक पंडरिया

गड्ढे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे

कई बड़े हादसे और शिकायत के बाद भी निर्माण कार्य मे तेजी नही आई है। खासकर बारिश के मौसम में गड्ढे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सरकार बदलते ही क्षेत्रीय विधायक ने विधानसभा में इस मुद्दे को दो बार उठाया। विधायक का कहना है कि जो काम एक वर्ष पहले पूर्ण हो जाना था वह अब तक नही हुआ है। अगर ठेकेदार लापरवाही कर रहा है तो उचित कार्रवाई की मांग किया जाएगा। वहीं लोगों का कहना है कि जब से सड़क बन रही है तब से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इतने बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं कि रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं।


संबंधित समाचार