
SCHOOL TIME CHANGED IN GWALIOR : ग्वालियर : मध्य प्रदेश में गर्मी ने एक बार फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी और चिलचिलाती धूप ने जहां लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। तो वही मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है। जिसके तहत अब से कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के स्कूल सुबह 8 बजे से 1:30 बजे तक लगेंगे।
1 अप्रैल से नियम होने लागू
यह आदेश ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी आदर्श कटियार ने कलेक्टर रुचिका चौहान के अनुमोदन के बाद जारी किया। ज़िला शिक्षा अधिकरी ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिए यह आदेश 1 अप्रैल से प्रभावी होगा। बता दें कि ग्वालियर में गर्मियों में तापमान बढ़कर 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक चला आजाता है। जबकि ठंडी में तापमान नीचे गिरकर 4-5 डिग्री चला जाता है।