होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

प्रदेशभर के डीजे संचालक पहुंचे रायपुर, पैदल मार्च कर कार्रवाई के विरोध में करेंगे प्रदर्शन

प्रदेशभर के डीजे संचालक पहुंचे रायपुर, पैदल मार्च कर कार्रवाई के विरोध में करेंगे प्रदर्शन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में डीजे बजाने को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कानफोडू डीजे पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिया है. जिसके तहत पुलिस की टीम और  जिला प्रशासन अब डीजे संचालकों ने पालन नहीं किया हैं. जिसके तहत प्रशासन ने डीजे संचालकों पर अब कार्रवाई कर रही है. बतादें इन संचालकों ने निर्धारित साउंड से अधिक आवाज करने और बिना अनुमति लिए डीजे बजाया है. 

पैदल मार्च कर करेंगे प्रदर्शन :

ऐसे में हाईकोर्ट के नियम का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की है. इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर में प्रदेश भर के डीजे संचालक आज यानि रविवार को पैदल मार्च कर प्रदर्शन कर रहे है. इसी कड़ी में रायपुर के डीजे और धुमाल संघ के अध्यक्ष ने कहा कि डीजे का संचालक कर सकें इसलिए हम प्रशासन की सभी शर्तों का पालन करेंगे.

 प्रशासन को सौंपा था  ज्ञापन:

सूत्रों के मुताबिक ये प्रदर्शन बूढा तालाब से के सप्रे स्कूल के पास एकत्र होंगे. और रायपुर के विभिन्न मार्गों पर पैदल मार्च कर प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ डीजे संचालकों ने कहा कि हमने अपनी मांग को लेकर पहले ही प्रशासन को  ज्ञापन सौंप दिया है. हालांकि इस अब तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है.


संबंधित समाचार