रिपोर्टर - अक्षय साहू
लोकेशन- राजनांदगांव
चिचोला चौकी क्षेत्र के पाटेकोहरा बैरियर में बैरियर कर्मचारियों और ट्रक ड्राइवर के बीच अवैध वसूली को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। अवैध वसूली से तंग आकर एक वाहन चालक ने खुद पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास भी किया। ट्रक ड्राइवर्स और बैरियर कर्मचारियों के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक विवाद चला। घटना की सूचना मिलने पर चिचोला चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ड्राइवर्स को समझाइश दी गई।
ड्राइवर और बैरियर कर्मचारियों के बीच जमकर झूमाझटकी
आपको बता दें कि घटना बीती रात की है जहां चिचोला चौकी क्षेत्र के पाटेकोहरा बैरियर में ड्राइवर और बैरियर कर्मचारियों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि बैरियर में फर्जी पर्ची के माध्यम से अवैध वसूली की जाती है। इस बात का जब विरोध किया गया तो उनके साथ मारपीट की गई, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ा तो एक ड्राइवर ने खुद पर केरोसिन छिड़क कर आग लगाने की कोशिश भी की जिसके बाद ड्राइवर्स अवैध वसूली के विरोध में जमीन पर बैठ गए।
राहुल देव शर्मा, एएसपी राजनांदगांव
मामले की होगी जांच
घटना की सूचना मिलने पर चिचोला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर्स को समझाइश दी गई। इस मामले में एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया सूचना मिली थी कि कुछ ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रास्ते में लगा दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर से बात करके ट्रक को हटा दिया गया। अभी कोई भी पक्ष शिकायत करने नहीं आया है, यदि कोई शिकायत करने आता है तो जांच की जाएगी। बहरहाल देखना होगा कि ट्रक ड्राइवर द्वारा लगाए गए अवैध वसूली के आरोप पर जांच और कार्रवाई होती है या नहीं ?