होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP BJP MLA : विंध्या भाजपा विधायकों में तकरार, संगठन तक पहुंचा मामला

MP BJP MLA : विंध्या भाजपा विधायकों में तकरार, संगठन तक पहुंचा मामला

MP BJP MLA : मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के इलाके विध्य बीजेपी में इन दिनों दो विधायकों में तकरार देखने को मिल रही है। दोनों भाजपा विधायकों के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई है कि मामला प्रदेश संगठन के बीच पहुंच गया है। इससे पहले पूर्व सांसद और भाजपा विधायक रीति पाठक ने डिप्टी सीएम को भरे मंच से खरीखोटर सुना दी थी। और अब दो भाजपा विधायकों के बीच की तकरार ने विंध्य बीजेपी की सियासत को गरमा दिया है।

भाजपा विधायकों में तकरार

दरसअल, मामला मऊगंज जिले से सामने आया है। यहां देवतालाब विधायक गिरीश गौतम और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल आपस में भीड़ गए है। दोनों विधायकों के बीच विवाद एक नाबलिग का अपरहण को लेकर हुआ है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को ​गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन भाजपा विधायक के विरोध के चलते थाना प्रभारी सस्पेंड हो गए। जिसके बाद से दोनों विधायकों के बीच तकरार पैदा हो गई। 

विधायक बोले भोपाल आ रहा हूं...

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और देबतालाब विधायक गिरीश गौतम का कहना है कि नाबालिग का अपरहण के मामले में थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अचानक एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और थाना प्रभारी को सस्पेंड करवा दिया। विधायक गौतम का आरोप है कि प्रदीप पटेल उनके क्षेत्र में दखल दे रहे है। वे लगातार पार्टी के अनुशासन को तोड़ रहे है और संगठन मामले पर ध्यान नहीं दे रहा है। 

विधायक गौतम ने कहा है कि संगठन मामले पर ध्यान नहीं दे रहा है। अगर मैं ऐसा करने लगूं तो क्या होगा? उन्होंने कहा है कि वे भोपाल जा रहे है, भोपाल में संगठन को बताएंगे की कैसे दूसरे क्षेत्र के विधायक उनके क्षेत्र में जबरदस्ती हस्तक्षेप कर रहे हैं। मैं पार्टी लाइन पर चल रहा हूं। गिरीश गौतम ने कहा है कि उन्होंने आईजी और एसपी से कह दिया है कि 10 दिनों के अंदर मामले की जांच करे, अगर थाना प्रभारी दोषी है तो उसे बर्खास्त कर दे, और अगर सही है तो उसका निलंबर खत्म करें। 


संबंधित समाचार