होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मोतियाबिंद ऑपरेशन में गड़बड़ी: सुशील आनंद शुक्ला का बड़ा बयान, कहा-'डॉक्टरों का दोष नहीं, सरकार का फेल्योर है'

मोतियाबिंद ऑपरेशन में गड़बड़ी: सुशील आनंद शुक्ला का बड़ा बयान, कहा-'डॉक्टरों का दोष नहीं, सरकार का फेल्योर है'

दंतेवाड़ा: प्रदेश के दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिस फिर सियासी मतभेद शुरू हो गए हैं. इस संदर्भ में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए अपने बयान में कहा कि, मोतियाबिंद जैसे सामान्य ऑपरेशन में आंखों की रौशनी जा रही है, इस मामले में सिर्फ डॉक्टरों का दोष नहीं, सरकार का फेल्योर है. BJP से सरकार संभल नहीं रही, कोई क्षेत्र ऐसा नहीं जहां अच्छा काम हो रहा है. हर जगह पुलिस के खिलाफ जनता सड़कों पर है. दंतेवाड़ा के मामले में अब कांग्रेस ने जांच दल बनाया है.

मरीजों को हालत गंभीर :

दरअसल  दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की हालत खराब हो गई थी. इस बीच फंगस वाले ओटी में 20 मरीजो का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया था. ऐसे में आंखों में इम्फेक्शन होने से खुजली और दिखना बन्द हो गया है. जिसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से जांच टीम जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुंची हुई है. फिलहाल इन मरीजों का इलाज किया जा रहा है. और डॉ. गीता नेताम को सस्पेंड कर दिया गया है. 



 


संबंधित समाचार