भोपाल दिव्यांग प्रदर्शन : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के कई जिलों से कई दिव्यांगजनों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दिव्यांग भोपाल के शाहजहानी पार्क में कड़ी धूप के बीच धरना दे रहे है। धरना प्रदर्शन में ऐसे दिव्यांगजन शामिल है जो चलने में असमर्थ है।
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
बताया जा रहा है कि भोपाल पहुंचे दिव्यांगजन रतलाम, सीहोर, शाजापुर और मंदसौर से प्रदर्शन करने भोपाल पहुंचे है। दिव्यांगजनों का कहना है कि सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान उनसे वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम प्रदेश के 18 हजार दिव्यांगजनों की सुरक्षा पेंशन को 600 रूपय से बढ़ाकर 1500 रूपये करेंगे, लेकिन दुर्भग्य की बात है सरकार को बने 18 महीने हो गए है, लेकिन सरकार ने आज हमारी सुरक्षा पेंशन को संज्ञान में नहीं लिया है।
दिव्यांगों की मांगें
दिव्यांजनों ने कहा है कि सरकार तत्काल प्रभाव से हमारी सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी करे। सरकार अपनी वादा खिलाफी नहीं करे। दिव्यांगों ने आगे कहा है कि नीमच जिले में 22 साल हो गए है। आज तक दिव्यांग पुर्नावास केन्द्र का निर्माण नहीं हो पाया। जिसके चलते जिले के दिव्यांगजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
आपको बता दे कि प्रदेश में तत्कालीन शिवराज सरकार के दौरान कई दिव्यांजनों ने अपनी मांगों को लेकर भोपाल में प्रदर्शन किया था। दिव्यांगों ने बैकलॉक पदों पर भर्ती और पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की थी।