Indore News: खुशखबरी ! इंदौर से अब जबलपुर, रायपुर सहित इन जगहों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, 30 मार्च से उड़ाने होगी शुरू

Indore News: खुशखबरी ! इंदौर से अब जबलपुर, रायपुर सहित इन जगहों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, 30 मार्च से उड़ाने होगी शुरू

इंदौर : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंदौर से जबलपुर, रायपुर, पुणे के लिए 30 मार्च से सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर एयर लाइंस ने  समर शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह फ्लाइट हफ्ते में कितने दिन संचालित होगी। हालांकि अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन विमान कंपनियों ने इन उड़ानों की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू कर दी है।

रायपुर, जबलपुर को मिलेगी दो-दो उड़ानों की सुविधा
 
बता दें कि इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से रायपुर, जबलपुर और पुणे के लिए जहां 30 मार्च से सीधी उड़ान संचालित होगी। तो वही वहीं रायपुर उड़ान 31 मार्च से विशाखापटनम तक जाएगी। इन उड़ानों के शुरू होने के बाद रायपुर, जबलपुर के लिए दो-दो उड़ानों की सुविधा मिलने लगेगी। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस पुणे की उड़ान शुरू करेगी। यह उड़ान दिल्ली से इंदौर आकर पुणे जाएगी। पुणे से इस उड़ान की वापसी नहीं होगी।साथ ही 15 अप्रैल से एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से नार्थ गोवा में बनाए गए नए एयरपोर्ट के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करेगी।

एक दर्जन उड़ानों के समय में किया गया बदलाव

इसके साथ ही 1 अप्रैल से इंदौर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली कुछ फ्लाइट को बंद कर दिया जायेगा। जिसमे जयपुर, लखनऊ और बेंगलुरु की फ्लाइट शामिल है। इसके साथ ही 30 मार्च से लागू होने वाले समर सीजन के चलते इंदौर से संचालित होने वाली शारजाह, पुणे, जयपुर, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों की करीब एक दर्जन उड़ानों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है। जिसे अलगे महीन से लागू कर दिया जाएगा। 

यह रहेगा शेड्यूल

30 मार्च से

  • जबलपुर-इंदौर - 6ई 7327 उड़ान जबलपुर से दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  • इंदौर-जबलपुर - 6ई 7328 उड़ान दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 3.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
  • दिल्ली-इंदौर - आइएक्स 1117 दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और दोपहर 3.20 बजे इंदौर पहुंचेगी
  • इंदौर-पुणे - आइएक्स 1118 इंदौर से शाम 4 बजे रवाना होगी और शाम 5.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

31 मार्च से

  • इंदौर-रायपुर-विशाखापटनम - 6ई 7295 उड़ान सुबह 6.35 बजे इंदौर से रवाना होगी और सुबह 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी, यहां से 8.50 बजे उड़ान रवाना होकर 10.20 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी।
  • विशाखापटनम-रायपुर-इंदौर - 6ई 7296 उड़ान विशाखापटनम से सुबह 11 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी, यहां से दोपहर 12.50 बजे रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।

15 अप्रैल से

  • गोवा-इंदौर - आईएक्स 2761 उड़ान गोवा से सुबह 10.05 बजे रवाना होगी और 11.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  • इंदौर-गोवा - आईएक्स 2762 उड़ान इंदौर से दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.45 बजे गोवा पहुंचेगी।

संबंधित समाचार