छत्तरपुर: मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले से प्रारंभ हुई बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री की 9 दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा आज निवाड़ी जिले के ओरछा में समापत हो गई है। रामराजा सरकार मंदिर पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान रामराजा सरकार की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही साल 2025 में वृंदावन से दिल्ली तक फिर पदयात्रा करने का एलान किया।
हिंदुओं के खून में कट्टर हिंदुत्व का उबाल नहीं
इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स देश की सबसे बड़ी बीमारी जात-पात भेदभाव और छुआछूत है। जिसके नाम पर लोगों द्वारा राजनीतिक रोटियां सेकी जाती हैं। हिंदुओं को लड़वाया जाता है, हिंदुओं को कमजोर किया जाता है, हिंदू बहन बेटी पर अत्याचार किया जाता है, उनकी इज्जत को लूटा जाता है, उसके लिए अब हम सड़कों पर उतरे रहेंगे, जब तक देश एक नहीं होगा, सब हिंदू एक नहीं होंगे। जब तक भगवा ध्वज लहराएगा नहीं। जब तक हिंदू पूर्ण रूप से हिन्दू जागेंगे नहीं तब तक हिंदुओं के खून में कट्टर हिंदुत्व का उबाल नहीं होगा, तब तक हम इस देश के लिए इसी तरह आगे आते रहेंगे और अपने आप को समर्पित करते रहेंगे।
हजारों श्रद्धालु यात्रा में हुए शामिल
बता दें कि सनातन पद यात्रा 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी। जिसका अंत 29 नवंबर को ओरछा धाम में हुआ। इस यात्रा के दौरान हर दिन हजारों श्रद्धालु यात्रा में शामिल होते रहे, जो सनातन धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था का इज़हार करने के लिए धीरेंद्र शास्त्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे।