इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में पदस्त डीएफ़ओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने आज अपने सरकारी बंगले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महेंद्र सिंह सोलंकी के शव को जब घर के नौकर ने देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोएटमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
वजह अज्ञात
डीएफ़ओ ने आत्महत्या क्यों किया अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। न ही मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट मिला। इस वजह से कारणों का पता नहीं चल आया है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर हर पहलू से जांच कर रहे है।
शव 10 दिन पुराना
इसके साथ ही रायसेन के जंगल में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक का शव जब एक बकरी चराने वाले चरवाहे ने देखा तो तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है।
पुलिस ने मृतक की पहचान सचिन धाकड़ के रूप में की
इधर, पुलिस ने मृतक की पहचान सचिन धाकड़ के रूप में की है। जिसकी गुमशुदी की रिपोर्ट बरेली थाने मे परिजनो द्वारा पहले ही करवाई गई थी। युवक ने आत्महत्या क्यों की अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बाड़ी पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।