देवास। विकास नगर में स्थित कालका माता मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन ने इसे अराजकता फैलाने की कोशिश बताते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने जल्द कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि सुबह जब वे पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने मूर्तियों को क्षतिग्रस्त पाया। मंदिर परिसर में पूजा का सामान बिखरा हुआ था। यह घटना असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से की गई बताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए औद्योगिक थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि विकास नगर स्थित धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की गई है। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है और अपराधियों की पहचान के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
सांसद भी मौके पर पहुंचे
देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को हिदायत दी है कि जल्द से जल्द यह पता करें कि किस विधर्मी ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी सांसद ने चर्चा की। हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ऐसा सभी को आश्वासन देता हूं।