होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
जॉब अलर्ट

 

Dewas Fire : दम घुटने से दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

Dewas Fire : दम घुटने से दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

देवास। शनिवार तड़के शहर के नयापुरा स्थित एक घर में भीषण आग लगने के कारण चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।  मृतकों में दिनेश कारपेंटर (35), गायत्री कारपेंटर (30), इशिका (10) एवं चिराग (7) की मौत हुई है। आग लगने के दौरान परिवार ऊपरी मंजिल पर सो रहा था। नीचे दूध डेयरी में आग लगने की घटना हुई। घटना करीबन तड़के 4:15 बजे सुबह की है। आशंका जताई जा रही है कि नीचे दूध डेयरी में गैस सिलेंडर और बड़े फ्रिज रखे थे। 

जिनमे ब्लास्ट के  चलते आग लगी होगी । जिसकी लपटे मंजिल के ऊपरी हिस्से तक पहुंची। पहली मंजिल पर दूध डेरी प्रोडक्ट का कुछ सामान भी रखा था। दूसरी मंजिल पर सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की धुएं के कारण दम घुट गया। जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। दमकलकर्मियों ने दूसरी मंजिल पर सो रहे लोगों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया। लेकिन ऊपर जाने का रास्ता संकरा होने से टीम रेस्क्यू नहीं कर पाई।  हादसे के बाद एसपी पुनीत गहलोद भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा है कि, एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचेगी और जांच करेगी। उसके बाद ही कुछ जानकारी दे पाएंगे। फायर ब्रिगेड की टीम जब मौके पर पहुंची तो, तीन फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया। 


संबंधित समाचार