हेमंत कटारे : मध्यप्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष और अटेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने अपने एक बयान में कहा है कि वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। उन्होंने यह बात महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक में कही हैं।
ले लूंगा सन्यास...
दरसअल, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2028 में अगर कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। कटारे का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि 27 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस डॉ अंबेडकर की जन्म स्थली महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान को लेकर बड़ा कार्यक्रम करने वाली है। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के नेता समेत राहुल गांधी, मल्लिकाअर्जुन खडगे, प्रियंका गांधी के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे है।