बालोद : प्रदेश के बालोद जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां पर डिप्टी कलेक्टर की कार ने बाइक सवार युवक को ठोकर मारी है। जिसके चलते युवक ने मौके पर ही दम तोड़ा दिया है। मृतक का नाम अलख राम उम्र 30 वर्ष ग्राम बोगर भानुप्रतापपुर के रूप में पहचान हुई है। डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके ग्राम अवारी विकास खण्ड डौंडी के रहने वाले जिनकी पोस्टिंग बीजापुर में बताई जा रही हैं।
कार्यवाई में जुटी पुलिस :
जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना डौंडी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पर विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल को कार ने ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची डौंडी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज आगे की कार्यवाई में जुट गई है।