होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

'निकाय, पंचायत चुनाव में कमल खिलने वाला है, जो काम 5 साल तक कांग्रेस ने नहीं किया वह BJP ने किया': डिप्टी CM अरुण साव

'निकाय, पंचायत चुनाव में कमल खिलने वाला है, जो काम 5 साल तक कांग्रेस ने नहीं किया वह BJP ने किया': डिप्टी CM अरुण साव

रायपुर: डिप्टी CM अरुण साव ने निकाय और पंचायत चुनाव के संदर्भ में प्रेस कांफ्रेंस की और कहा निकाय, पंचायत चुनाव में कमल खिलाने वाला है. निकाय, पंचायत के चुनाव 35 दिनों में खत्म हो जाएंगे. पहले अलग अलग चुनाव होते थे तो समय ज्यादा लगता था. आचार सहिंता भी दो तीन महीने तक लगती थी. अब चुनाव एक साथ होने पर समय और संसाधन की बचत होगी. यह सरकार की अच्छी पहल है.  

साय सरकार की गिनाई उपलब्धियां: 

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पीसी में कहा कि साय सरकार को बने 13 महीने हो चुके हैं,  पहला साल सुशासन स्थापित करने का रहा. अवरुद्ध विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने का साल रहा. अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के अनुरूप छग में काम हो रहे, निकायों में विकास की रफ्तार तेज हो गई है. शहरों को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का कार्य हो रहा है. 

कांग्रेस पर साधा निशाना: 

कांग्रेस सरकार में सफाई व्यवस्था बदहाल थी, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को घोटाले के सिवा कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी भ्रम,भय और भ्रष्टाचार की राजनीति करती है. कांग्रेस सरकार में महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुआ, इसके परिणाम हम सबने देखा.अब हमने फिर से महापौर चुनने का अधिकार जनता को दिया है. राज्य के शहर को साफ सुन्दर स्वच्छ बनाना चाहते है,  इस संकल्प को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे. हमने एक साल में मोदी की बड़ी गारंटी को पूरा किया, जो काम 5 साल तक कांग्रेस ने नहीं किया वह BJP ने किया. साय कैबिनेट ने PM आवास के लिए राज्यांश बढ़ाया. 540 करोड़ रुपए अतिरिक्त PM आवास में साय सरकार देगी. 

इस दिन होंगे चुनाव : 

आपको बता दें, नगरीय निकायों में एक चरण में चुनाव होगा,  22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 11 फरवरी को मतदान होगा, मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी. मार्च में बोर्ड परीक्षा से पहले  चुनाव होंगे. नाम वापसी की 31 जनवरी अंतिम तारीख तय की गई है. पंचायत चुनाव त्रि स्तरीय होगी, 17,20 और 23 फरवरी को पंचायत चुनाव होंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 18, 21 और 24 फरवरी को होंगे.


संबंधित समाचार