उज्जैन : उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए दिन भक्त दूर दराज से मध्य प्रदेश पहुंचते है। भोलेबाबा की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इसी कड़ी में आज महादेव के दर्शन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी उज्जैन पहुंचे और बाबा की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।
रक्षा मंत्री 2 दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर
बता दें कि रक्षा मंत्री 2 दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर है। इसी कड़ी में आज वो पहले इंदौर और महू के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ उज्जैन पहुंचे और पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि लम्बे समय से भगवान् के दर्शन की इच्छा थी आज ये अवसर मुझे प्राप्त हुआ मेरा जीवन धन्य हुआ।। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक उषा ठाकुर, सभापति नगर पालिक निगम कलावती यादव, आयुक्त संजय गुप्ता, डी. आई. जी. नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।
महाकाल लोक के भी किए दर्शन
बाबा के दर्शन के बाद मंत्री जी ने महाकाल लोक के दर्शन भी किए। इस दौरान रक्षा मंत्री ने विश्व शांति की कामना के साथ देश की जनता की खुशहाली और देश की तरक्की उन्नति के लिए मंगल कामना की। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक उषा ठाकुर, सभापति नगर पालिक निगम कलावती यादव, आयुक्त संजय गुप्ता, डी. आई. जी. नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।