उमरिया : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आए पर्यटक की आज सुबह मौत हो गई। पर्यटक अपने पत्नी, बेटे और बहू के साथ 4 दिन पहले उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के अरण्यक रिजॉर्ट में रुके हुए थे। इस दौरान आज सुबह अचानक से 79 साल के अरुण दास की तबियत ख़राब हो गई और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
मृतक अरुण कुमार दास कोलकाता के रहने वाले
जानकारी के अनुसार मृतक अरुण कुमार दास कोलकाता का रहने वाला था। जो कुछ दिन पहले घूमने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचा था। ऐसे में आज सुबह अरुण दस को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ठंड के चलते पर्यटक की मौत
मामले में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ केसी सोनी ने बताया कि बांधवगढ़ से एक पर्यटक को अटैक आने के बाद उमरिया अस्पताल लाया गया था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। मृतक का ब्रोन डेड़ हो चुका था।