Pachmarhi News : मामला प्रदेश के एकमात्र हिलस्टेशन पचमढ़ी का है, जहां दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आई भोपाल की एक मेडिकल स्टूडेंट नित्या साहू उम्र 21 का निधन पचमढ़ी में हुआ है। भोपाल से नित्या साहू जो की एक मेडिकल स्टूडेंट है वह अपने दोस्तों के साथ नए साल के इंजेक्शन पर पचमढ़ी घूमने आई थी। युक्ति अपने मित्रों के साथ पचमढ़ी की होटल गिरिराज में रुकी हुई थी। दोस्तों ने पचमढ़ी के होटल गिरिराज में दो कमरे बुक किए हुए थे। दोस्तों ने बताया कि सोमवार सुबह अचानक नित्य को एकाएक उल्टी भी होने लगी थी हालत खराब होने पर दोस्तों ने नित्या को अस्पताल ले जाना ही उचित समझा।
सुबह बिगड़ी अचानक तबीयत
साथ में घूमने आए दोस्तों ने बताया कि सोमवार सुबह करीबन 7:30 बजे अचानक नित्या साहू की तबीयत एकाएक खराब हुई। आनन फ़ानन में दोस्तों ने युक्ति को शासकीय अस्पताल ले जाना ही उचित समझा। शासकीय अस्पताल में डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित किया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पचमढ़ी में सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मृत शरीर को पिपरिया अस्पताल भेजा गया पिपरिया अस्पताल में ही शव पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम डॉ अनीता साहू द्वारा किया गया पोस्टमार्टम में बताया गया है कि शरीर में केवल लिक्विड पाया गया है।
मौत का कारण साइलेंट अटैक
पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर द्वारा मौत के कारण को साइलेंट अटैक बताया गया। बताया गया है की युक्ति को साइलेंट कार्डियक अरेस्ट आया था जिसके कारण नित्या साहू की मौत हुई है।
मेडिकल की स्टूडेंट थी नित्या
भोपाल के अवधपुरी में रहने वाली नित्या (21) प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की छात्रा थी। उसके पिता मदनलाल साहू रेलवे में चीफ टीएनसी हैं।