RAISEN NEWS : रायसेन-जंगल में पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, एक माह से था लापता, जांच में जुटी पुलिस

RAISEN NEWS : रायसेन-जंगल में पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, एक माह से था लापता, जांच में जुटी पुलिस

रायसेन : मध्य प्रदेश के रायसेन में एक युवक की पेड़ से लटकी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। युवक होली के बाद से लापता था। जिसकी तालाश पुलिस और परिजन लगातार कर रहे थे। युवक की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है।  इसका पता फ़िलहाल नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। 

 युवक का शव लगभग 7 से 10 दिन पुराना

बता दें कि पुलिस को यह लाश गोपालपुर की पहाड़ी पर जंगल में मिली। दरअसल, ग्रामीण आज सुबह जंगल की तरफ गए थे। इस दौरान उन्होंने पेड़ से लटकी एक लाश देखी, तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर मामले में आगे की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक की पहचान रामकृष्ण रैकबार वार्ड नंबर 4 के रूप में की है। वही युवक का शव लगभग 7 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


संबंधित समाचार