MP NEWS : रायसेन में बंद कमरे में मिली महिला की लाश, नरसिंहगढ में पानी में तैरता मिला युवक का शव, जांच जारी

MP NEWS : रायसेन में बंद कमरे में मिली महिला की लाश, नरसिंहगढ में पानी में तैरता मिला युवक का शव, जांच जारी

रायसेन :  मध्यप्रदेश में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन प्रदेशभर से जुर्म के तरह तरह के मामले सामने आ रहे है। इसी कड़ी में हत्या का एक सनसनी खेज मामला रायसेन से सामने आया है। जहां एक बंद कमरे में महिला की खून से सनी लाश मिलने से शहर में हड़कप मच गया है। इतना ही नहीं  महिला के हाथ पैर भी बंधे हुए थे। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। 

रायसेन जिले के मंडीदीप के सतलापुर थाने का मामला

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रायसेन जिले के मंडीदीप के सतलापुर थाने का है। जहां मंडीदीप के वार्ड नम्बर 14 सतलापुर के बंद घर में एक महिला की खून से सनी लाश मिली है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने हत्या की पुष्टि करते हुए लाश को तीन से चार दिन पुराना बताया है। वही घटना के बाद से महिला का पति मौके से फरार चल रहा है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। हत्या की वजह फ़िलहाल सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में जगहे की जांच जारी है। 

जल मंदिर के पास मिली युवक की लाश

दूसरी घटना नरसिंहगढ की है। जहां जल मंदिर के पास एक युवक की लाश पानी में तैरती मिली। शव को जब आसपास के रहवासियों ने देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस ने मृतक की पहचान रोहित वाल्मीकि उम्र लगभग 37 वर्ष के रूप में की है। मामले में आगे की जांच और रहवासियों से पूछताछ की जा रही है। 
 


संबंधित समाचार