सीधी : मध्य प्रदेश के सीधी में 40 साल के व्यक्ति की संदिग्ध हालात में घर के बाहर शव मिलने से शहर में हड़कप मच गया है। व्यक्ति बीती रात किसी काम से घर के बाहर गया था। जिसका शव परिजनों को निर्माणाधीन घर के बाहर आज सुबह मिला। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने फ़िलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले में जांच शुरू की।
पार्टी के बाद युवक नहीं लौटा घर
यह पूरा मामला सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरौहां गांव का है। जहां 40 वर्षीय व्यक्ति का निर्माणाधीन घर के बाहर संदिग्ध हालात में शव मिला। युवक की मौत को परिजनों ने हत्या करार देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले पर पुलिस को बयान देते हुए परिजनों ने बताया कि युवक 4 लोगों के साथ पार्टी के लिए गया था। उसी दौरान हत्या हुई होगी। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।