ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर एक महिला दहेज़ प्रताड़ना का शिकार हुई है। महिला के साथ अक्सर ससुराल पक्ष पैसों के लिए मारपीट करते थे । लेकिन इस बार दहेज़ के लोभियों ने महिला को आग के हवा ले कर दिया। जिसकी वजह से पीड़ित महिला 95 प्रतिशत तक जल गई। जिसे आनन फानन में पड़ोसियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी ससुराल पक्ष के विरुद्ध विभिन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के फूलपुरा गाँव का मामला
यह पूरा मामला ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के फूलपुरा गाँव का है। जहां पुलिस को बयान देते हुए महिला के भाई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2013 में लोकेन्द्र गुर्जर के साथ हुई थी। दो साल बाद से ही उसके सास- ससुर, जेठ-जिठानी, डावर उसे प्रताड़ित करने लगे उसे दहेज़ के नाम पर मारपीट करने लगे हम रिश्तेदारी का लिहाज कर मामले को टालते रहे। बीते कुछ दिन पहले भी बहन ने फोन कर मारपीट की बात बताई थी। लेकिन आज जब में उससे मिलने के लिए पहुंचे तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।
सभी आरोपी मौके से फरार
लक्ष्मण सिंह ने आगे बताया कि इस बार जब लोकेन्द्र जब किसी काम से बाहर गया था तब उसके सास, ससुर, जेठ, जिठानी, देवर करीब 12 लोगों ने उसकी बहन के साथ मारपीट की और घर में रखा डीजल उसपर डाल दिया और आग लगा दी वो चीखती रही लेकिन किसी को दया नहीं आई। हालांकि महिला की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता का बयान दर्ज कर सास, ससुर, जेठ, जिठानी, देवर करीब 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।