होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दशहरा में शामिल होने निकली दंतेश्वरी मां की छत्र और डोली, डोली की रवानगी में बजाये ढोल और नगाड़े

दशहरा में शामिल होने निकली दंतेश्वरी मां की छत्र और डोली, डोली की रवानगी में बजाये ढोल और नगाड़े

रिपोर्टर - पंकज सिंह भदौरिया, लोकेशन - दंतेवाड़ा
बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी माँ की छत्र और डोली बस्तर दशहरा में रवाना होने निकली। दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर, एसपी और विधायक ने डोली की पूजा अर्चना की। छत्र और डोली की रवानगी में जवानो ने दो जगह सलामी भी दी। जगह जगह देवी माँ के भक्त डोली की पूजा अर्चना में पहुँच रहे थे।

विजेंद्रनाथ जिया, दंतेश्वरी मन्दिर पुजारी

मावली परघाव रस्म इस बार दशमीं में 


भारत मे सबसे अधिक 75 दिन चलने वाले बस्तर दशहरे में शामिल होने दंतेश्वरी माँ की छत्र और डोली दंतेवाड़ा मन्दिर से बस्तर रवाना हो गई है। यह परंपरा हजारों सालों से निभाई जा रही है। हमेशा अष्टमी में डोली निकलकर बस्तर दशहरे के मावली परघाव रस्म में नवमीं में शामिल होती थी लेकिन इस बार यह रस्म दशमी में मनाई जाएगी। डोली की रवानगी में ढोल, बैंड और नगाड़े की धूम दिखी।

दंतेश्वरी माँ की डोली और छत्र निकलते हुए 

 


संबंधित समाचार