होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Damoh Home Fire : 3 बच्चियां झुलसीं, इलाज के दौरान 2 की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

Damoh Home Fire : 3 बच्चियां झुलसीं, इलाज के दौरान 2 की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

दमोह। हटा ब्लॉक के तहत बरोदा गांव में खेत में बनी एक झोपड़ी में बुधवार शाम अचानक आग लग गई, जिससे कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी आग में घिर गई और अंदर मौजूद तीन मासूम बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। आग उठते देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और परिजनों को सूचित किया।बच्चियों को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां दो की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया। मासूम बच्चियों के पिता गोविंद आदिवासी ने बताया कि वह बंडा तहसील के तारौली गांव का रहने वाला है।

 इस साल हटा ब्लॉक के बरोदा गांव में खेती की सिंचाई का ठेका लेकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। शाम के समय वह खेत में प्याज की छिलाई कर रहा था। मेरी पत्नी और तीनों बेटियां झोपड़ी में मौजूद थी। झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें मेरी तीनों बेटियां आग में झुलस गईं। जैसे-तैसे झोपड़ी की आग बुझाने के बाद बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल लेकर आ गए।  जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर उमेश तंतुवाय ने बताया कि तीन बच्चियां झुलसी हुई अस्पताल पहुंची थी, जिनमें से जाह्नवी (5), कीर्ति (3) की मौत हो गई है। पांच महीने की हीर जिसकी हालत काफी नाजुक है, उसे जबलपुर रेफर किया गया।  पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का कारण अभी अज्ञात है।

सीएम ने जताई संवेदना

दमोह आग की घटना पर सीएम ने संवदेना व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर लिखा दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। शासन की ओर से मृतकों बच्चियों के परिजनों के लिए 4-4 लाख और गंभीर घायल बच्ची हेतु नियमानुसार आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।


संबंधित समाचार