होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

देशी सिक्सर की नोक पर मोटर साइकिल लूटने वाले बदमाश धराये, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए जेल

देशी सिक्सर की नोक पर मोटर साइकिल लूटने वाले बदमाश धराये, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए जेल

रिपोर्टर - संतोष कश्यप 
सरगुजा पुलिस ने सीतापुर थाना क्षेत्र में देशी सिक्सर की नोक पर मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी रोहतक, हरियाणा के निवासी हैं। सरगुजा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना सीतापुर पुलिस, विशेष पुलिस टीम और साइबर सेल पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए इस मामले का खुलासा किया है।

200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला 


पुलिस टीम ने लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर घटना में प्रयुक्त वाहन और आरोपियों की पहचान हुई। आरोपी गांधीनगर थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आरोपियों की घेराबंदी की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गुंडागर्दी के आधार पर जमीन संबंधी विवादों का निपटारा करने के लिए और शहर में घूमने के लिए सीतापुर से मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिए थे।

16 लाख के सामान बरामद 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी सिक्सर, स्कार्पियो वाहन, 7 डंडे, 6 मोबाइल, 1 जिओ फाइबर, लूटी गई मोटरसाइकिल के डिक्की का जलाया हुआ टुकड़ा और नंबर प्लेट का टुकड़ा बरामद किया है। वही कुल जप्त मशरूका की कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है साथ ही आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।


अमोलक सिंह डिल्लो, एडिशनल एसपी सरगुजा


संबंधित समाचार