Saurabh Sharma chetan and sharad in jail on remand till 17 Februaryभोपाल ; धनकुबेर सौरभ शर्मा और उनके दोनों साथियों को लोकायुक्त ने 6 दिन की रिमांड खत्म होने पर आज कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद तीनों को कोर्ट ने 17 फरवरी तक जेल भेज दिया गया है। लोकायुक्त पुलिस को जांच पड़ताल में किसी तरह का ठोस सबूत नहीं मिला। जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला लिया है। ऐसे में अब लोकायक्त के बाद ED और आयकर विभाग भी आरोपी सौरभ शर्मा, चेतन गौर, शरद जायसवाल की रिमांड की मांग कर सकते है।
लोकायुक्त ने 6 दिन की रिमांड में लिया था
बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने 28 जनवरी को आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को गिरफ्तार था. इसके बाद चेतन सिंह और शरद जायसवाल को गिरफ्तार किया था. वहीं गिरफ्तारी के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया था, जहां लोकायुक्त को सौरभ-चेतन की छह दिन और शरद जायसवाल की पांच दिन की रिमांड मिली थी।
52 किलो सोना और 245 किलो चांदी जब्त
दरअसल, लोकायुक्त पुलिस ने 17 दिसंबर को सौरभ शर्मा के दो ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से 4 करोड़ रुपये कैश, 245 किलो चांदी, सोने और हीरे के जेवरात, कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने वाली 7 मशीनें मिली थी. इसके बाद आयकर विभाग को भोपाल के जंगल से एक कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी मिले थे, ये कार चेतन सिंह के नाम पर था.