
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) की नियुक्ति को लेकर हलचल तेज हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग को मिली जानकारी के अनुसार, CIC चयन समिति की बैठक के लिए 16 अप्रैल की संभावित तारीख तय की गई है। हालांकि, इस तारीख में एक-दो दिन आगे-पीछे का बदलाव भी संभव है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 और 16 अप्रैल को जगदलपुर दौरे पर रहेंगे, जहां वे बस्तर के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे। वे 16 अप्रैल की शाम रायपुर लौटेंगे, लिहाजा माना जा रहा है कि CIC चयन समिति की बैठक उसी शाम या उसके बाद हो सकती है। बैठक की तारीख तय करने में नेता प्रतिपक्ष की उपलब्धता भी एक अहम फैक्टर होगी।
अंतिम चरण में पहुंची प्रक्रिया
CIC चयन के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति में मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री द्वारा नामित एक मंत्री शामिल होते हैं। जानकारी के मुताबिक, मंत्री का नाम भी अगले एक-दो दिन में तय कर लिया जाएगा।
इससे पहले, एसीएस मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय सर्च कमेटी ने 26 मार्च को 33 आवेदकों के इंटरव्यू लिए थे। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार, इंटरव्यू और चयन समिति की बैठक के बीच 15 दिन का अंतर जरूरी है ताकि कोई आपत्ति दर्ज कर सके। यह समयसीमा 11 अप्रैल को पूरी हो चुकी है, यानी अब नियुक्ति में कोई कानूनी अड़चन नहीं है।
कौन बनेगा नया CIC?
CIC पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार के रूप में वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन का नाम सबसे आगे चल रहा है। यदि उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाती है तो राज्य को नए मुख्य सचिव की भी नियुक्ति करनी होगी।
दूसरे प्रमुख दावेदार रिटायर्ड डीजीपी अशोक जुनेजा हैं, जिनके नाम की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने नक्सल मोर्चे पर सफलता के बावजूद कोई बड़ा प्रशासनिक पद नहीं संभाला है। इंटरव्यू के लिए वे दिल्ली से रायपुर विशेष रूप से पहुंचे थे, जिससे उनकी गंभीरता स्पष्ट होती है।
अमिताभ जैन जून में होंगे रिटायर
गौरतलब है कि अमिताभ जैन जून 2025 में रिटायर होने जा रहे हैं। ऐसे में वे CIC बनें या नहीं, सरकार को जल्द ही नया मुख्य सचिव नियुक्त करना ही होगा।
अगला मुख्य सचिव कौन?
मुख्य सचिव की दौड़ में रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल, ऋचा शर्मा और मनोज पिंगुआ के नाम शामिल हैं। इनमें से सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल और मनोज पिंगुआ को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
अब सबकी नजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर टिकी है, जो तय करेंगे कि छत्तीसगढ़ प्रशासन की कमान किसे सौंपी जाएगी।