Bhopal Sourabh Sharma Case: मध्यप्रदेश के धनकुबेर पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला लगातार राजनीतिक रंग में रमने लगा है। मामले में कांग्रेस सीबीआई की जांच की मांग कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस आज मोहन सरकार के मंत्री गोविंद सिंह के बंगले का घेराव करेगी।
गोविंद सिंह के बर्खास्त की मांग
प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग रविवार को मंत्री गोविंद सिंह के बंगले का घरेवा करेगी। कांग्रेस का कहना है कि यह घोटाला उस समय हुआ है जब गोविंद सिंह परिवहन मंत्री थे। मामले में और भी बड़े मगरमच्छ है, जिन्हें छिपाया जा रहा है। ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए और मामला की जांच सीबीआई से होना चाहिए।
सखलेचा का हमला
पूर्व विधायक पारस सखलेचा ने कहा है कि परिवहन विभाग ने शुरुआत में ही क्यो नही बताया की सौरभ शर्मा ने नौकरी से स्वैच्छिक त्यागपत्र दिया है। यह तथ्य अग्रिम जमानत के आवेदन से उजागर हुआ। इससे साफ होता है कि मामले में आकाओं को बचाने की साजिश रची जा रही है। यह भी नहीं बताया गया की किस तारीख को त्याग पत्र दिया गया और किस अधिकारी ने मंजूर किया था। मामले का खुलासा होना चाहिए कि उसे किस हैसियत से चेक पोस्ट पर काम किया।