रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी आज सीएम हाउस का घेराव करेगी। इस बीच कांग्रेस बढ़ती अपराध की घटनाओं का विरोध करेगी। ये कार्यक्रम पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में होगा। जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी सीएम हाउस का घेराव करेंगे। प्रदेशभर से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये विरोध प्रदर्शन लचर कानून व्यवस्था और एक बच्ची के साथ दुर्ग में हुई दरिंदगी को लेकर किया जा रहा है।
कानून व्यवस्था का करेंगे विरोध :
राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। पार्टी ने कानून व्यवस्था तथा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से जुटने का आव्हान किया है। पार्टी ने निगम के पास आमसभा कर घेराव के लिए निकलने का कार्यक्रम तय किया है। कांग्रेस के घेराव को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास की ओर जाने वाली सड़कों पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं।
सड़कों पर आवागामन बाधित :
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया, प्रदेश की सरकार को जगाने मुख्यमंत्री निवास का घेरा कर बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था व महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इस बीच पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बतादें कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री घेराव कार्यक्रम के चलते सिविल लाइंस और आकाशवाणी की कई सड़कों पर आवागामन बाधित रहेगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :
जिला प्रशासन ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री घेराव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम हाउस जाने वाली सड़कों पर बेरिकेड्स लगा दिया हैं। बता दें कि ओसीएम चौक के पास इन प्रदर्शनकारियों को रोका जाएगा। जिस वजह से पूरी तरह से यहां पर सड़क को बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर जीई रोड की तरफ से बेरिकेड्स लगाकर सीएम हाउस की तरह आने वाले मार्गों को बंद किया गया है, और यहां पर हजारों पुलिस कर्मियों की ड्यटी लगाई गई है।