
रायपुर: छत्तीसगढ़ में दुर्ग से रायपुर तक निकलने वाली ‘न्याय यात्रा’ के संचालन के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमेटियों का गठन किया है। ये 18 से 21 अप्रैल तक चलने वाली है। ये यात्रा 7 साल की बच्ची के साथ हुए अनाचार मामले पर की जाएगी, और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेंगे। न्याय यात्रा की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर इस यात्रा के जरिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
विभिन्न कमेटियों का गठन :
इस यात्रा की शुरूआत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ की जाएगी जो मुख्यमंत्री निवास के घेराव करेंगे, और 21 अप्रैल को रायपुर में समाप्त हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस 'न्याय यात्रा’ के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया है। जिसका नेतृत्व पीसीसी चीफ दीपक बैज के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही सांसद फुलोदेवी नेताम और पूर्व मंत्री शिव डहरिया सहित 32 नेताओं को कार्यक्रम प्रभारी बनाया है। वहीं विधायक देवेंद्र यादव प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू और 22 नेता इस प्लानिंग कमेटी में शामिल हैं।
इन नेताओं को यात्रा रूट की जिम्मेदारी :
इसके अलावा 10 नेताओं को यात्रा रूट की जिम्मेदारी, 5 नेताओं प्रतिदिन ध्वजारोहण, सलामी और प्रार्थना की जिम्मेदारी, 10 कांग्रेस नेताओं आवास और टेंट व्यवस्था की जिम्मेदारी, महेंद्र छाबड़ा समेत 8 नेताओं और पदम कोठारी को भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं वाहन व्यवस्था प्रमोद दुबे समेत 4 नेता संभालेंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया, प्रचार प्रसार और मीडिया के लिए भी अलग कमेटी बनाई गई है।