रिपोर्टर - आकाश सिंह पवार
पेंड्रा। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में उपयोग होने वाली ईवीएम को लेकर कांग्रेस ने अभी से शिकायत करना शुरू कर दिया है। गौरेला नगर पालिका के लिये कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक शर्मा ने आज निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष शिकायत किया कि इस बार ईवीएम के मेन कंट्रोल यूनिट में एक एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड लगाया जा रहा है जो उचित नहीं है। प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि इस बार ईवीएम में VVPAT भी नहीं है और निर्वाचन आयोग की गाइडलाईन के विपरीत इस बार कंट्रोल यूनिट में एक एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड लगाया जा रहा है जोकि चुनाव प्रक्रिया को संदिग्ध बनाता है।
मेमोरी कार्ड को हटाकर चुनाव करने की मांग
प्रत्याशी ने पूर्व की तरह VVPAT यूनिट लगाकर और इस संदिग्ध मेमोरी कार्ड को हटाकर चुनाव कराये जाने की मांग किया है। वहीं कांग्रेस शिकायत और आरोप के जवाब में जिले के प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने तंज कसते हुये कहा कि कांग्रेस को हार के लिये बहाना चाहिये वो अभी से हार के भय से बहाना तैयार कर रहे हैं कि जनता को हार के लिये ईवीएम पर आरोप लगाकर बचने का प्रयास कर रहे हैं। जब जब हारते हैं तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं। सभी दस नगर निगम कांग्रेस हार रही है और नगरीय निकायों में भी कांग्रेस साफ हो रही है। जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ होने जा रहा है।
बता दें कि इस बार ईवीएम में अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों का वोट एक ही ईवीएम में होगा और मतदान से मतगणना के बीच ईवीएम के खराब होने पर उसके भीतर का डाटा रिकवर करने के लिये मेमोरी कार्ड लगाये जाने की पहल की गयी है और इसी ईवीएम से बिना VVPAT के मतदान होगा।