MP POLITICS: कांग्रेस ने रोजगार को लेकर BJP पर साधा निशना साधा, कहा - सरकार बेरोजगारों के जीवन के साथ कर रही खिलवाड़

MP POLITICS: कांग्रेस ने रोजगार को लेकर BJP पर साधा निशना साधा, कहा - सरकार बेरोजगारों के जीवन के साथ कर रही खिलवाड़

भोपाल : मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं, युवाओं और किसानों के विकास के हित में काम करने के लगातार दावे कर रही। बावजूद इसके प्रदेश में लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। सरकारी दफ्तरों और पुलिसविभाग में बड़ी संख्या में कई पद खाली है। लेकिन उन पर नियुक्तियां नहीं की जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशना साधते हुए कहा कि सरकार ढेरों आश्वासन के बावजूद रोजगार नहीं दे पा रही। अपनी खामी को छुपाने के लिए MP_सरकार बेरोजगारों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है!

सरकार ने बेरोजगारों का नाम बदलकर मजाक बना दिया

बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर निशना साधते हुए कहा कि सरकार ने बेरोजगारों का नाम बदलकर मजाक बना दिया !!! जिन शिक्षित युवाओं के पास योग्यता होते हुए भी काम नहीं है, वे 'बेरोजगार' हैं! लेकिन, MP_सरकार ढेरों आश्वासन के बावजूद उन्हें रोजगार नहीं दे पा रही और उनकी मजबूरी का नाम बदलकर उसे मजाक बना दिया!

सब इंस्पेक्टरों और सूबेदारों की 8 साल से भर्ती नहीं हुई

कोई मोहन_सरकार से पूछे कि बेरोजगारों को आकांक्षी_युवा कहकर आखिर आप साबित क्या करना चाहते हैं? सब इंस्पेक्टरों और सूबेदारों की 8 साल से भर्ती नहीं हुई, लेखापाल और उप अंकेक्षक के पदों पर भी 8 साल से भर्ती नहीं की जा रही! अपनी खामी को छुपाने के लिए MP_सरकार बेरोजगारों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है! CM_साहेब युवाओं को भरमाने की कोशिश न करें, इतिहास गवाह है कि हर बड़ा बदलाव युवाओं ने ही किया है!
 


संबंधित समाचार