रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
जगदलपुर। बस्तर के आदिवासी व कदावर नेता कोंटा विधानसभा के 6 बार के विधायक व पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज ED ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के विरोध में काग्रेस संगठन ने बड़ा प्रदर्शन किया है और काँग्रेस भवन के सामने नारेबाजी करते हुए ईडी का पुतला फूंका है . बड़ी संख्या में पहुँचे काग्रेसियो ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें : भूपेश बघेल ने लगाया भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा बदले की भावना से हो रही कार्रवाई
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केन्द्र सरकार नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व कांग्रेस से डर चुकी है और ED का उपयोग कर बस्तर के बड़े आदिवासी नेता को गिरफ्तार किया है साथ ही कहा कि प्रदेश की जनता जानती है, कौन है इडी के पीछे ? षड्यंत्र और साज़िश के तहत कवासी लखमा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुशील मौर्य, शहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस
21 जनवरी को ईडी कोर्ट में करेगी पेश
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा 7 दिन की ED की रिमांड पर रहेंगे जिसके बाद ईडी और भी साक्ष्य जुटाने का प्रयास करेगी। 21 जनवरी को ईडी कोर्ट में पेश करेगी। गिरफ्तारी के दौरान रायपुर न्यायालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसी गण मौजूद थे और ईडी दफ्तर ले जाने के दौरान कांग्रेसियों का हंगामा चालू हो गया। ईडी की टीम कवासी लखमा को लेकर ईडी दफ्तर के लिए रवाना हुई।
कल सुकमा बंद का ऐलान
इधर कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। कांग्रेस के कद्दावर नेता की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस अब भाजपा के उपर सीधे हमलावर हो चुकी है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के इशारे पर बदले की राजनीति बताया है। आपको बता दें की कवासी लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में कल यानि 16 जनवरी को सुकमा बंद का ऐलान किया गया है। इस सम्बन्ध में सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अनुविभागीय अधिकारी को लेटर भी दिया है।