MP Politics : मध्यप्रदेश कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाला जिला छिंदवाड़ा इन दिनों जंग का मौदान बन गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक टीआई को चेतावनी क्या दे डाली की बीजेपी ने नाथ को घेरना शुरू कर दिया। बात कमलनाथ की धुलाई तक पहुंच गई। कमलनाथ ने खुले मंच से एक टीआई को बोला था कि कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? नाथ के इस बयान को बीजेपी ने कैस कर लिया। छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने नाथ पर जोरदार हमला बोलकर जिले कांग्रेस को प्रदर्शन करने को मजबूर कर दिया।
साहू के बयान पर घमासान
कमलनाथ के बयान पर सांसद बंटी साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी है, लेकिन सोचिए अगर पुलिस भी उनकी धुलाई करना चालू कर दे तो फिर कहा जाएंगे। फिर क्या? पूरी की पूरी जिला कांग्रेस बौखला गई और छिंदवाड़ा में प्रदर्शन करने की योजना बनाना शुरू कर दिया। प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने आ गई है।
नाथ बोले हमारा भी समय आएगा..
सबसे पहले आपको बता दें कि ये सियासी बवाल कहां से उठा? दरअसल, बीते दिनों पहले कमलनाथ जिले की हर्रर्द में एक सभा में पहुंचे थे। सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने अपने संबोधन के दौरान पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ ले लिया। नाथ ने कहा की मैं पुलिसवालों से कहना चाहता हूं कि वे अपनी वर्दी की इज्जत करें। नाथ यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा की टीआई कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे हमारा भी समय आएगा। यहां के टीआई बीजेपी का बिल्ला जेब में रखते हैं। मुझे देखकर दुख होता है, गुस्सा भी आता है। क्योंकि पुलिस जनता की सेवा के लिए होती है।, लेकिन वे पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे है। कमलनाथ का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
साहू का नाथ पर हमला
कमलनाथ के इस बयान के बाद बीजेपी कहां रूकने वाली थी। क्षेत्रिय सांसद विवेक बंटी साहू ने नाथ को आड़े हाथ ले लिया। बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ बीजेपी में आने पूरी कोशिश कर रहे है, क्योंकि कांग्रेस में उनकी कोई नहीं सुन रहा। जिले में जितने भी अवैध गतिविधियां है उनपर भाजपा ने लगाम लगाई है। इसलिए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वे ऐसे बयान दे रहे है। कमलनाथ को पहले छिंदवाड़ा की जनता ने धोया है अब अगर पुलिस भी उनकी धुलाई करने लग जाए तो क्या होगा?
जंग का मैदान बना छिंदवाड़ा
सांसद बंटी साहू के धुलाई वाले बयान के बाद कांग्रेस तिलमिला गई। कांग्रेस उग्र है, नेताओं ने अब माफ़ी की मांग की है। पीसीसी चीफ पटवारी ने सीधे प्रदेश के मुखिया मोहन यादव से माफी मांगने की मांग कर दी। वही नाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने भी भाजपा सासंद साहू से माफी मांगने को कहा। छिंदवाड़ा कांग्रेस अब सासंद बंटी साहू के विरोध में सड़कों पर उतर आई है। कांग्रेस ने पूरे जिले में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। फिलहाल कांग्रेस का प्रदर्शन जिला से प्रदेश स्तर पर आने की तैयारी में है। फिलहाल प्रदेश में नाथ-साहू को लेकर सियासत का लेवल हाई हो गया है।