रफीक खान //कोंटा: राज्य के अंतिम छोर तीन राज्यों के बार्डर स्थित कोंटा जनपद में भाजपा ने कब्जा जमा लिया है । आपको बता कि पूर्व में यह सीट दस साल से कांग्रेस के पास थी । 19 सदस्य वाले इस जनपद पंचायत कोंटा में बीते दिन अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न कराया गया।
अध्यक्ष दावेदार के रूप में भाजपा से श्रीमती कुसुमलता कवासी और कांग्रेस से श्रीमती सोनी कवासी ने पर्चा भरा था । जिसमें भाजपा समर्पित प्रत्याशी कुसुमलता कवासी को 10 वोट तो वहीं सोनी कवासी को 9 वोट प्राप्त हुए । आपको बता दें कि अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए भाजपा कांग्रेस सीपीआई को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण यहां कांग्रेस सीपीआई के गठबंधन से अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए दावेदारी की गई थी ।
लेकिन क्राॅस वोटिंग में भाजपा अध्यक्ष ने सफलता हासिल कर ली और सीपीआई से माड़वी हिड़मा उपाध्यक्ष चुने गए । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व नेता ने नारे व फटाके फोट खुशियाँ जाहिर की ।